दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानून का देश में किसान जमकर विरोध कर रहे हैं। अब किसानों के तीन सौ से ज्यादा संगठन आज दिल्ली में सरकार के कानून के खिलाफ रणनीति बनाएंगे।
दरअसल, सरकार द्वारा पास कराए गए कृषि कानूनों में बदलाव की मांग पूरे देश के कई हिस्सों से किसान कर रहे हैं। अब किसानों के सभी संगठन एकजुट होकर सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। इस देशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाने को लेकर आज दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में तीन सौ से अधिक किसान संगठन बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाएंगे और इसे अंतिम रूप देंगे।
खास बात ये है कि इस बैठक में देशभर के किसान संगठनों को बुलाया गया है, जिससे आंदोलन को व्यापक और देशव्यापी स्वरूप दिया जा सके। गौरतलब है कि सरकार ने कई किसान संगठनों से बातचीत की है लेकिन हर बार सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत फेल हो गई है। अब किसान सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। किसान संगठन हर हालत में बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य को अनिवार्य करने से कम पर मानने के लिए तैयार नहीं होंगे। इस मुद्दे पर किसान सरकार से लिखित आश्वासन चाहते हैं।