कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ( Former leader of opposition Ajay Singh) की बंद कमरे में मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गर्म होती दिख रही है।मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। सज्जन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरोत्तम मिश्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो भविष्य को लेकर चिंतित है। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने अजय सिंह के बहाने कांग्रेस पर ही निशाना साधते हुए कहा कि पहले अपना हाल देख लें. उसके बाद मुझे बुलावा दे।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अजय सिंह की मुलाकात पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने 28 करोड़ रुपए विधायकों को खरीदने के लिए किए थे। अब पार्टी में नरोत्तम मिश्रा की पार्टी में पूछ परख खत्म हो चुकी है। नरोत्तम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और महाराज के बीच अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अजय सिंह नरोत्तमन को पार्टी में शामिल होने के लिए न्योता देने गए थे कि कांग्रेस ज्वाइन कर लो। 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम तुम्हें मंत्री बना देंगे।
इसे भी पढ़ें ः मोहन भागवत का दो दिन का MP दौरा है बेहद खास, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर इन मुद्दों का क्या होगा असर, करेंगे आंकलन
कांग्रेस को अजय सिंह की विरासत और योग्यता देखना चाहिए
वहीं मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अजय सिंह के बहाने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि अजय सिंह मेरे मित्र हैं। मैं भी उनके यहां आते-जाते रहता हूं। हां ये जरूर है कि कांग्रेस अजय सिंह की राजनीतिक रियासत का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है। इसलिए कांग्रेस प्रदेश में सत्ता से दूर है। सज्जन सिंह पहले अपना हाल देख लें फिर मुझे बुलावा दे। कांग्रेस को अजय सिंह की विरासत और योग्यता देखना चाहिए उस हिसाब से उन्हें जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें ः MP में साइबर इंटेलिजेंस समिट, इंटरपोल सहित दुनिया भर के एक्सपर्ट होंगे शामिल, 10 दिनों तक इन विषयों पर होगी चर्चा
अजय सिंह ने कुछ भी कहने से किया था इंकार
आपको बता दें कि सोमवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अजय सिंह की बंद कमरे में 30 मिनट से ज्यादा मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद अजय सिंह मीडिया से बचते नजर आए थे। अजय सिंह मुलाकात को लेकर मीडिया को कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था। मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।
इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम-प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक