हेमंत शर्मा,रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कैबिनेट की बैठक मंत्रालय भवन में होगी . इस बैठक में अनुपूरक बजट सहित कुछ संसोधन विधेयकों के प्रारूप पर मुहर लगाते हुए चर्चा की जाएगी.  चार हजार करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसमें शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद  होने वाले अतिरिक्त वित्तीय भार पर भी चर्चा की जा सकती है.

रमन सिंह की कैबिनेट बैठक शाम पांच बजे मंत्रालय भवन में रखी गई है. कैबिनेट में मानसून की स्थिति, किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता, फसल बीमा व धान बोनस की राशि वितरण की समीक्षा की जा सकती है. बजट में शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर होने वाले अतिरिक्त वित्तीय भार के लिए भी राशि का प्रावधान किया जाएगा. इस कैबिनेट बैठक में बस किराया को लेकर भी अहम चर्चा हो सकती है.