दिल्ली। आज राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बंगलुरू में शुरू हो गई है। ये बैठक दो दिन तक चलेगी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की ये महत्वपूर्ण बैठक कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू के जनसेवा विद्या केंद्र में आयोजित की जा रही है। इस बैठक फर सभी की नजरें टिकी हैं। आरएसएस के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की समिति प्रतिनिधि सभा में पारित होने वाले सभी प्रस्तावों पर चर्चा होने वाली है। इस बैठक में पिछले एक साल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सभी प्रांतों में किए गए कार्यों और गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि आरएसएस की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सभी बैठक अभी तक आरएसएस मुख्यालय नागपुर में होती रही हैं। यह पहली बार है कि ये बैठक नागपुर के बाहर किसी शहर में हो रही है। इस बैठक में देशभर से संघ के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से इस बार सीमित संख्या में प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इस बैठक को आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत संबोधित करेंगे। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।