रायपुर. शिक्षाकर्मियों के गैर वित्तीय मामलों पर शिकायत पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रतिनिधियों की पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा के साथ बैठक खत्म हो गई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें कई ज़िला पंचायत में वेतन समय से न मिलने पर चर्चा हुई. इसके अलावा एरियर्स भुगतान बंद होने, वर्ग 3 से वर्ग 2 में  पदोन्नति, स्थानांतरण की प्रक्रिया में विसंगति और कार्रवाई शून्य करने की सरकार के ऐलान पर पूरी तरह अमल न होने पर चर्चा हुई.

बैठक के बाद पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा ने कहा कि स्नाथानंतरण की प्रक्रिया को आनलाइन बनाया जाएगा. इसके अलावा चर्चा को लेकर एक गाइडलाइन जारी की जाएगी. इससे पहले एक बैठक 20 दिसंबर को बैठक हुई थी. संचालक ने कहा कि हर महीने एक बैठक आयोजित की जाएगी.

अहम बात है कि इस बैठक में सिर्फ एक मोर्चा संचालक वीरेंद्र दुबे शामिल हुए. बाकी संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए. संजय शर्मा ने बताया कि बैठक की सूचना उन्हें ना तो लिखित में ना ही फोन के ज़रिए मिली. ख़बर है कि इसकी सूचना बाकी संचालकों को भी नहीं मिली थी. इस बात को लेकर संचालकों में नाराज़गी भी है.