रायपुर. सीएसआईडीसी के सभा गृह में ओद्योगिक संघों के प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के जाने माने उद्योगपतियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व महापौर सुनील सोनी ने केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार जगत की विंभिन्न योजनाओ की जानकारी दी. वहीं सीएसआईडीसी के आलोक त्रिवेदी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उद्योगों के हितकर विभिन्न योजनाओं, अनुदान एवं छूट के सम्बन्ध में एक पावर प्रेजेंटेशन दिया गया.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों ने उद्योगों को आ रही विभिन्न कठिनाइओं के बारे में अवगत कराया गया. इसके अलावा उद्योगपतियों से प्राप्त सुझावों को उद्योग मंत्री तथा मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया गया.

बैठक में प्रमुख रूप से भूतपूर्व महापौर सुनील सोनी ,   सारडा ग्रुप के कमल सारडा ,वंदना ग्रुप के सुभाष अग्रवाल, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष  जीतेन्द्र बरलोटा , कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ लघु उद्योग एवं सहायक संघ के अध्यक्ष  हरीश केडिया,छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ के अध्यक्ष संतोष जैन , उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के आश्विन गर्ग, लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय सचिव गोपाल कृष्ण अग्रवाल थे.