हेमंत शर्मा,रायपुर। पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाऊस के ऑडिटोरियम हॉल में प्रशिक्षण को लेकर बैठक रखी गई है. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और मास्टर्स ट्रेनर्स के लिए के प्रशिक्षण बैठक बुलाई गई है. बैठक में चुनाव प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी भी प्रशिक्षण में दी जाएगी.

वहीं नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी आज मतगणना प्रशिक्षण होगा. नगरीय निकाय चुनावों के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की समीक्षा बैठक रखी गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है राज्य निर्वाचन आयुक्त  की अध्यक्षता में बैठक होगी. जहां मतगणना का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इस दौरान मतदान से लेकर मतगणना तक में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव के लिए 30 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पूर्व में यह समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था.

प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे.