देहरादून. उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को लेकर आज बड़ी बैठक होनी है. सचिवालय में सीएम धामी की अध्यक्षता में दोपहर 1 बजे ये बैठक होगी. जिसमें UCC रिपोर्ट और नियमावली के संदर्भ चर्चा होगी. बैठक के दौरान गृह विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि सीएम धामी पहले ही कह चुके हैं कि उत्तराखंड में 9 नवंबर से पहले यूसीसी लागू कर दिया जाएगा. सीएम का कहना था कि “हमने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिन्हें पिछली सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति के कारण आज तक लागू नहीं किया. यूसीसी (समान नागरिक संहिता) विधेयक जल्द ही लागू किया जाएगा. हमने इसे 9 नवंबर से पहले राज्य में लागू करने का संकल्प लिया है”. उन्होंने कहा, “हमने धर्म परिवर्तन को लेकर देवभूमि की पहचान की रक्षा करने का भी बड़ा काम किया है ताकि राज्य का मूल स्वरूप बरकरार रहे और इसे बनाकर हम इसे विरासत के रूप में आने वाली पीढ़ियों को भी दे सकें.” भाजपा सरकार ने इस वर्ष 6 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया था और एक दिन बाद 7 फरवरी को इसे पूर्ण बहुमत से पारित कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand News: अपनी सरकार की तारीफ में CM धामी ने पढ़ें कसीदे, कहा- जल्द लागू की जाएगी UCC
सीएम ने कहा था यूसीसी विधेयक का पारित होना उत्तराखंड के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन है. समान नागरिक संहिता का उद्देश्य समान व्यक्तिगत कानूनों का एक सेट स्थापित करना है जो सभी नागरिकों पर लागू होते हैं, चाहे उनका धर्म, लिंग या जाति कुछ भी हो. इसमें विवाह, तलाक, गोद लेना, विरासत और उत्तराधिकार जैसे पहलू शामिल होंगे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक