बेगूसराय/ अजय शास्त्री की रिपोर्ट…
Begusarai RPF Mega campaign ग्रीष्मकालीन अवकाश का सीजन शुरू हो गया है। ट्रेनों में बिना टिकट चलने वालों के खिलाफ बेगूसराय आरपीएफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पीक सीजन में रेलवे बिना टिकट चलने वाले यात्रियों पर कार्रवाई कर रही है। यात्रियों को कोई परेशानी न हो सिक्योरिटी बहुत टाइट की गई है और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. दूसरे राज्यों के आने वाली गाड़ी, ट्रेन पर कड़ी सुरक्षा की गई है. इसी कड़ी में आरपीएफ द्वारा चैकिंग अभियान शुरू किया गया है. आरपीएफ ने ट्रेन की चैकिंग की गई,
जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा…
बेगूसराय आरपीएफ के द्वारा चलाया गया महा अभियान जिसमें बेगूसराय के द्वारा गाड़ी संख्या 12567 अप, 15713 अप, 15553 अप के AC कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत कुल 22 व्यक्तियों को पकड़ा गया। 8 व्यक्तियों को उपरोक्त गाड़ियों के AC कोचों में बिना उचित टिकट के यात्रा करते हुए पकड़ा गया । एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाया गया । एक व्यक्ति अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बेचते हुए पाया गया। सभी के खिलाफ रेल अधिनियम के अंतर्गत केस पंजीकृत करके रेल न्यायालय बरौनी भेजा गया। वहां सभी से जुर्माना वसूल के मुक्त किया गया।
12 व्यक्तियों को पकड़ा…
इसके अतिरिक्त विभिन्न गाड़ियों के AC कोचों में यात्रा करने वाले कुल 12 व्यक्तियों को पकड़ा गया । इन सभी के द्वारा जुर्माना राशि देने की स्वीकृति के बात टिकट परीक्षक द्वारा जुर्माना वसूल करा कर मुक्त किया गया । यह अभियान लगातार चलाया जाएगा ।