शिलांग. शिलांग का राजनीति पारा देश के किसी भी राजधानी से ऊपर है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही चाह रहे हैं कि सत्ता उन्हें मिले. इस वक्त राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर दोनकुपर रॉय यूडीपी के 6 विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक के बाद राज्य की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी.
हालांकि, जानकारी के मुताबिक, मेघालय के पूर्व सीएम और यूडीपी नेता दोनकुपर रॉय ने भाजपा को समर्थन देने का संकेत दिया है. हालांकि, अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए दोनकुपर अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. अगर यूडीपी बीजेपी को अपना समर्थन देती है तो भाजपा चार पार्टियों और एक निर्दलीय विधायक के साथ सरकार बना लेगी. ऐसे में उसके पास बहुमत से तीन ज्यादा 34 सीटें हो जाएंगी. बीजेपी के साथ इस गठबंधन की सरकार में यूडीपी के 6 विधायकों के अलावा एनपीपी के 19 विधायक, पीडीएफ के 4 विधायक, एचएसपीडीपी के 2 विधायक और एक निर्दलीय विधायक शामिल होंगे.
यूडीपी नेता दोनकुपर रॉय 2008 से 2009 तक 1 साल तक मेघालय के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इधर, बीजेपी और कांग्रेस भी अपने नेताओं के साथ बैठकें कर रही हैं. बीजेपी असम भवन में अपने नेताओं के साथ मीटिंग कर रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरण रिजिजू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि पार्टी ने नव निर्वाचित विधायक एएल हेक को बीजेपी के विधायक दल का नेता बनाया गया है.