एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फिल्म क्रू (Crew) से बॉलीवुड में वापसी कर लिया है. वहीं, अब वो मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की अपकमिंग फिल्म दायरा (Dayara) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) पहली बार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ काम करने जा रही हैं. जंगली पिक्चर्स द्वारा बन रहे इस फिल्म में ये दोनों मुख्य भूमिका में होंगे.

kareena_9

आयुष्मान खुराना और करीना कपूर खान की दायरा

फिल्म को लेकर एक सूत्र ने कहा, “मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) अपनी फिल्म दायरा (Dayara) के लिए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ बातचीत कर रही हैं. यह एक दमदार फिल्म है, जिसमें उनके द्वारा चुने गए कलाकारों की क्षमता वाले कलाकारों की मौजूदगी की गारंटी है.” Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

खबर मिल रही है कि फिल्म दायरा (Dayara) एक सच्ची घटना पर बेस्ड है, जिसकी स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दायरा एक रेप केस पर बेस्ड डार्क स्टोरी फिल्म है. साल 2019 में हैदराबाद में एक रेप हुआ था, जिसमें साल 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने चारों आरोपियों पर हत्या के इरादे से गोली चलाने के आरोप में 10 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. खबर मिल रही है कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) इस फिल्म के लिए तैयार हो गए हैं. फिलहाल इस फिल्म पर पेपरवर्क किया जा रहा है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बता दें कि मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने राजी के लिए आलिया भट्ट और विक्की कौशल को साथ लिया है और फिर सैम बहादुर के लिए विक्की और सान्या मल्होत्रा को साथ लिया है. अब सभी की निगाहें दायरा (Dayara) पर होंगी कि मेघना आयुष्मान और करीना की अपनी शानदार कास्ट के साथ क्या जादू बिखेरती हैं.