दिल्ली : सीबीएसई ने ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शनिवार को जारी कर दिए. जिसमें  मेघना श्रीवास्तव ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. मेघना को 500 अंकों में 499 अंक प्राप्‍त हुए हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. मेघना के मुताबिक सफलता का कोई राज नहीं होता है. परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए पूरे साल कठिन परिश्रम की जरूरत होती है.

पढ़ाई के समय को नहीं गिना

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाली मेघना श्रीवास्‍तव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने परीक्षा के लिए उनपर कभी भी दबाव नहीं डाला. उनके मुताबिक कभी भी उन्‍होंने परीक्षा की तैयारी के लिए की गई पढ़ाई के समय को नहीं गिना. हालांकि उनके अनुसार यह समय करीब 7-8 घंटे का था. उन्‍होंने कहा कि उनके माता-पिता और शिक्षकों ने हमेशा उनकी मदद की. उनके शिक्षकों ने उन्‍हें अच्‍छी तरह पढ़ाया और आवश्‍यक नोट्स उपलब्‍ध कराने में मदद की.

उनका का कहना है कि वह आगे का करियर साइकोलॉजी में बनाना चाहती हैं. हालांकि उन्‍होंने साफ किया कि अभी तक उन्‍होंने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है. उनका यह भी कहना है कि वह सामाजिक कार्यों से जुड़े प्रोजेक्‍टों की ओर भी आकर्षित हैं. उन्‍हें शिक्षा और स्‍वच्‍छता पसंद है.

बता दें कि शनिवार को सीबीएसई ने अपने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्‍ट घोषित किया है. इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. वहीं सबसे ज्यादा तिरुअनंतपुरम के 97.32 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. परिक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं नतीजे सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.