आज लगेगी मेहंदी, संगीत संध्या का भी आयोजन

रायपुर. राज्य स्तरीय विकलांग युवक-युवती सामूहिक विवाह 16 फरवरी को आशीर्वाद भवन में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में शामिल होने वाले विकलांग वर-वधू को आज 15 फरवरी, शनिवार को शाम 4 बजे तेल-मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी.

इस समारोह का आयोजन अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद रायपुरसेंट्रल मारवाड़ी युवा मंचकान्य कुब्ज सभाशिक्षा मंडल, और सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क संपन्न कराया जाएगा.

मुख्य अतिथि और आयोजन की भव्यता

कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र पांडे और छत्तीसगढ़ प्रांत विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस निशुल्क सामूहिक विवाह के आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे.

  • कार्यक्रम अध्यक्ष: पूर्व मंत्री एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल
  • समारोह भूषण: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विकलांग चेतना परिषद डॉ. विनय पाठक
  • विशिष्ट अतिथि: समाजसेवी चतुर्भुज अग्रवाल एवं धरसीवां विधायक अनुज शर्मा

विवाह समारोह की भव्य तैयारियां

  • 92 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा, जिसे पहले भी लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है.
  • 15 फरवरी: आगमन पर विकलांग युवक-युवतियों का स्वागत, पंजीयन, आवास व भोजन की निशुल्क व्यवस्था.
  • शाम 4 बजे: वर-वधू के लिए तेल, हल्दी, मेहंदी की रस्में.
  • शाम 6 बजे: महिलाओं के गीत-संगीत और पारंपरिक रीति-रिवाज.
  • संगीत संध्या: रामदास अग्रवाल व पार्टी डांस ग्रुप द्वारा विशेष प्रस्तुति.

16 फरवरी: वैवाहिक समारोह का भव्य आयोजन

  • सुबह 10 बजे: सामूहिक विवाह का शुभारंभ
  • वैदिक रीति-रिवाज से विवाह: आर्य समाज के छत्तीसगढ़ प्रमुख आचार्य जगबंधु और आचार्य विरोचन शास्त्री अपने सहआचार्यों के साथ विवाह संपन्न कराएंगे.
  • शाम 4 बजे: वर-वधू का आशीर्वाद समारोह मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में होगा.

सरकारी सहायता और विवाह उपहार

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रत्येक विकलांग नवविवाहित जोड़े को ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
  • प्रत्येक नवदंपत्ति को गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी.

इस सामाजिक व प्रेरणादायक आयोजन को सफल बनाने में विकलांग चेतना परिषदमारवाड़ी युवा मंचसीनियर सिटीजन फोरम, और अन्य सहयोगी संस्थाओं के सदस्य वीरेंद्र पांडे, अनुराधा दुबे, घनश्याम पोद्दार, सत्येंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रामगोपाल सैनी सहित कई गणमान्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

यह सामूहिक विवाह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में समानता, प्रेम और सहयोग का संदेश देने वाला अद्भुत अवसर है