-
Meizu 6T, Meizu M16th के अलावा एक अन्य हैंडसेट से भी उठेगा पर्दा
-
मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर के साथ आ सकता है Meizu 6T
मुंबई. चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Meizu भारतीय बाजार में लंबे समय बाद दमदार वापसी करने वाली है. 5 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान कंपनी फ्लैगशिप हैंडसेट Meizu M16th और बजट स्मार्टफोन Meizu M6T को लॉन्च करेगी. इन दोनों हैंडसेट के अलावा एक तीसरा मिड-रेंज स्मार्टफोन भी उतारा जाएगा, लेकिन उस हैंडसेट का नाम क्या होगा. इस बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. याद करा दें कि मेज़ू ने पिछले साल भारत में Meizu M5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था.
Meizu 16th के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एमचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. याद करा दें कि, इस साल अगस्त में Meizu 16th को चीन में Meizu 16 नाम से उतारा गया था. Meizu 16 के साथ Meizu 16 Plus को भी लॉन्च किया गया था. चीनी मार्केट में Meizu 16 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,698 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये) में बेचा जाता है. Meizu 16 Plus के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,198 चीनी युआन (करीब 32,100 रुपये) है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,498 चीनी युआन (करीब 35,100 रुपये) में बेचा जाता है. उम्मीद है कि मेज़ू ब्रांड का यह स्मार्टफोन भारत में OnePlus 6T से मुकाबला करेगा.
इस साल मई में Meizu 6T को चीन में लॉन्च किया गया था. चीनी मार्केट में हैंडसेट की शुरुआती कीमत 799 चीनी युआन (लगभग 8,000 रुपये) है. फोन में 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर, दो रियर कैमरे, सेल्फी में फेस एई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ था. गैजेट्स 360 को पता चला है कि यह स्मार्टफोन भारत में Meizu M6T के नाम से लॉन्च किया जाएगा.
Meizu 16 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम मेज़ू 16 में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फ्लाइम ओएस है. इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प हैं. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है. स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है. यह एफ/1.8 अपर्चर वाला है. इसके साथ काम करेगा एफ/2.6 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस. कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है.
सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा एआई से लैस फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो मेज़ू 16 दो विकल्प में उपलब्ध होगा- 64 जीबी और 128 जीबी. बैटरी 3010 एमएएच की है और यह कंपनी की एमचार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है.
Meizu 6T स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम मेज़ू 6टी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित फ्लाइम ओएस 6.2 पर चलेगा. इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी जा सकती है. स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है. प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर के साथ फोन में जान फूंकने के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.
Meizu 16X स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम मेज़ू 16एक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फ्लाइम ओएस पर चलेगा. इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगी. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम हो सकती है. फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं. स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर के साथ फोन में जान फूंकने के लिए 3,100एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.