नितिन नामदेव, रायपुर। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के सदस्यों ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। सदस्यों ने संस्था के समाज के प्रति किए जा रहे निशुल्क सेवा कार्यों से अवगत कराया। इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने टीम की प्रशंसा कर पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।
संस्था के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को हेल्पिंग हैंड्स की PPT, राजकीय गमछा और छत्तीसगढ़ स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिवादन किया। PPT देखते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि आपकी संस्था बहुत ही उत्कृष्ठ कार्य कर रही हैं और आगे होने वाले विश्व रिकॉर्ड में मैं जरूर शामिल होऊंगा।
ज्ञात हो कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने हाल ही में राखी विथ रक्षक कार्यक्रम में 800 से अधिक आर्मी बटालियन रक्षा वाहिनी को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में सम्मिलित कर इतिहास रचा था।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेश रक्तदान, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे भारत में निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रही है। संस्था के सदस्यों ने बताया कि हेल्थ चेक कैंप और ब्लड कैंप का आयोजन पूरे प्रदेश में जारी है। आगामी दिनों में संस्था की ओर से वृहद और भव्य आयोजन किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक