चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से सभी शॉक्ड हैं. जिस तरह से दिनदहाड़े उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई, उसने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच उनके दो लेटेस्ट गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल उनके दोनों ही गानों में उनकी मौत के संकेत हैं. मूसेवाला के दो गानों के बोल थे- सच बोलेंगा तो 295 लगेगी। 29 तारीख और 5वां महीना यानी 29 मई को ही उनकी मौत हो गई. दूसरे गाने का टाइटल देखें The Last Ride तो सिद्धू ने अपनी महिंद्रा थार में जिंदगी की लास्ट राइड की.
10 महीने पहले एक गाना किया था रिलीज
10 महीने पहले उन्होंने गीत ‘295 लगेगी’ रिलीज किया था. ये गीत पंजाब में हो रही पवित्र ग्रंथ की बेअदबी की घटनाओं पर लिखा गया था. वहीं सिद्धू मूसेवाला ने 15 मई को अपना गाना द लास्ट राइड को रिलीज किया था. सिद्धू ने मौत से 4 दिन पहले 25 मई को गाना लेवेल्स रिलीज किया था, जो अब उनका आखिरी गाना बन गया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया.
15 दिन में द लास्ट राइड को मिले 1 करोड़ 3 लाख से ज्यादा व्यूज
सिद्धू मूसेवाला की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि द लास्ट राइड गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ 15 दिन हुए हैं, लेकिन इसे 1 करोड़ 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने में सिद्धू कह रहे हैं, ‘जवान लड़के की आंखें सब कुछ कह रही हैं. कह रही हैं कि जवानी में ही जनाजा उठ जाएगा. मौत न जाने कब दस्तक दे दे… और सच में 29 मई को उनकी ड्राइव जिंदगी की द लास्ट राइड बन गई.
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख पर शक गहराया, गैंगस्टर बंबीहा और गौंडर ग्रुप ने लिया नाम
19 साल पहले भी एक सिंगर ने अपनी मौत का इशारा दे दिया था गाने में
19 साल पहले युवा पंजाबी गीतकार सुरजीत सिंह बिंदरखिया ने अपनी मौत से एक दिन पहले एक गीत रिलीज किया था. जिसके बोल थे- मैं तिड़के घड़े दा पानी…मैं कल तक नहीं रहना… और अगले ही दिन उनकी मौत हो गई थी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक