पंजाब/नई दिल्ली। पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले के जवाहरपुर गांव में रविवार को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर पार्टी के नेताओं ने संवेदना जताई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को जंगलराज में बदल दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को राजनीतिक पसंद-नापसंद के हवाले कर दिया है. प्रियंका ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला जी एक प्रतिभावान कलाकार थे, जिन्होंने पूरी दुनिया में देश और पंजाब का नाम रोशन किया.

ये भी पढ़ें: सिंगर सिद्धू मूसेवाल की हत्या पर बॉलीवुड में भी शोक की लहर, अनिल कपूर, कपिल शर्मा, अजय देवगन, सलीम मर्चेंट, दिलजीत दोसांझ समेत कई सेलिब्रिटी ने जताया दुख

सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई मूसेवाला की हत्या

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने एक-एक नेता और कार्यकर्ता को यकीन दिलाना चाहती है कि हम अपनी पार्टी के निष्ठावान नेता को न्याय दिलाने के लिए पुरजोर तरीके से आवाज उठाएंगे. इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मूसेवाला के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. वहीं पंजाब पुलिस ने कहा कि सिद्धू की हत्या गैंगवॉर में हुई है. उनकी सुरक्षा कम जरूर की गई थी, हटाई कतई नहीं गई थी. सरकारी सुरक्षा के अलावा सिद्धू का अपना निजी सुरक्षा दस्ता भी था. वह घर से जब भी निकलते थे, बुलेटप्रूफ कार में ही सवार होते थे. दुर्भाग्यवश इस बार सिद्धू जब घर से बाहर निकले, तो न सरकारी सुरक्षाकर्मियों को साथ लिया, न निजी सुरक्षा गार्ड साथ में थे और न ही बुलेटप्रूफ कार में वे सवार हुए. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस किए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है.

सिंगर सिद्धू मूसेवाला

डंप डेटा की होगी जांच

गायक से अभिनेता और राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या के सिलसिले में सूत्रों ने बताया कि पुलिस अपराध स्थल के एक किलोमीटर क्षेत्र के भीतर डंप डेटा एकत्र कर रही है, जो लगभग एक लाख मोबाइल फोन नंबर का हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि इससे पुलिस को संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिलेगी. अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वैसे, आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस की कई टीम गठित की गई है. उनकी सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में 29 वर्षीय मूसेवाला की रविवार की मनसा में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर: लॉरेंस बिश्नोई समूह ने ली हत्या की जिम्मेदारी, कहा- ”यह विक्की मिड्डखेड़ा की हत्या का प्रतिशोध”, पंजाब DGP ने दी जानकारी

AK-47 से मूसेवाला पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग

वह महिंद्रा थार एसयूवी में सवार थे. हमलावरों ने गायक और उसके दो दोस्तों पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज से 20 से अधिक राउंड फायर किए. वे गंभीर रूप से घायल हो गए. मूसेवाला को 7-8 गोलियां लगी थीं. यह पता चला है कि अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था, क्योंकि इसके खोखे अपराध स्थल से बरामद किए गए हैं. कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस हत्या ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है और पंजाब सरकार आलोचनाओं से घिर गई है.

राहुल गांधी ने जताई संवेदना

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की है. राहुल ने कहा कि “होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. दुनियाभर के उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.” वहीं कांग्रेस ने कहा कि “पंजाब से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रतिभाशाली गायक सिद्धू मूसावाला की हत्या से कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को गहरा सदमा पहुंचा है. उनके परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. इस अत्यधिक दुख की घड़ी में हम एकजुट हैं.”

रणदीप सुरजेवाला ने भी जताया दुःख

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या से गहरा सदमा लगा. दुनियाभर में पंजाब और पंजाबियों ने सामूहिक जुड़ाव वाला एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है, जो लोगों की नब्ज को महसूस कर सकता था. दुनियाभर में उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.” यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लिए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है.