जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने दुनियाभर से अपनी करीब 10 लाख गाड़ियों को वापस मंगवाया है. इसकी वजह ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी बताई जा रही है. यदि आप Mercedes लेने की सोच रहे है सोच समझ कर ही ले. रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 993,407 कारों को वापस लिया जा रहा है, जिसमें लगभग 70,000 जर्मनी से हैं.
फेडरल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (KBA) इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि मर्सिडीज-बेंज ने जिन वाहनों को वापस मगंवाया है वे 2004 से 2015 के बीच बनी हैं. वापस मंगाई गई गाड़ियों में एसयूवी सीरीज एमएमल, जीएल और आर-क्लास लग्जरी मिनी वैन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ियों के ब्रेक बूस्टर पर जंग लग रही है जो एक चिंताजनक बात है और इससे ब्रेक पैडल व ब्रेकिंग सिस्टम के बीच समस्या पैदा होने से बुरी परिस्थिति में दुर्घटना हो सकती है.
अलग-अलग रिपोर्टों के आधार पर जांच करने के बाद यह कदम उठाया गया है. Mercedes के अनुसार, वैसे तो ब्रेकिंग सिस्टम में बहुत कम जंग लगता है लेकिन अगर ऐसा हो रहा है तो ब्रेक लगाने में मुश्किल आएगी जिससे ब्रेक बूस्टर डैमेज हो सकता है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक