कमल वर्मा, ग्वालियर। बेरहम बाप के जुल्मों की कहानी एक बेटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुनाई है। बेटी ने पुलिस को बताया कि उसका पिता आए दिन उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता है। पिता की मारपीट की वजह उसके शरीर पर चोटों के साथ-साथ हड्डियां तक फैक्चर हो गई है। उसकी छोटी बहन 3 साल से पिता की प्रताड़ना सहती आ रही है। पीड़िता ने मारपीट का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी पुलिस अधिकारी को दिखाया। अब वे और उसकी छोटी बहन पिता के साथ नहीं रहना चाहती है। पुलिस अधिकारी ने संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए है।

दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहे के पास रहने वाली एक लड़की और उसकी छोटी बहन के साथ लगातार पिछले तीन सालों से उसके पिता जुल्म ढा रहा है। पिता अपनी दोनों बेटियों को कभी बेल्ट से, तो कभी डंडों, जूतों से पिटाई करता है। इतना ही नहीं हैवान पिता ने अपनी बेटी की हाथ की दो उंगलियों भी फैक्चर कर दी। छोटी-छोटी बातों पर बेटियों के साथ मारपीट करता है। मारपीट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद भी हुई है। पीड़ित युवती का कहना है इसी हैवानियत के कारण उसकी मां उसे छोड़कर चली गई है। इन बेटियों का सहारा उनकी दादी थी। जिनकी भी मृत्यु हो गई है। पीड़ित युवती का कहना है की उसे और उसकी बहन को पिता के साथ नहीं रहना है। जानकारी निरजंन शर्मा, ASP ग्वालियर ने दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m