निशा मसीह. रायगढ़. 10वीं-12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान करने का बीड़ा इस बार स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाया है. स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम 30 जून को रायगढ़ में मेधावी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है.
यह भव्य कार्यक्रम शहर के तीन सितारा हॉटल ट्रिनिटी ग्रांड में आयोजित होगी. इस सम्मान समारोह में केवल रायगढ़ जिला के ही प्रतिभावान विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. जिले के जिन विद्यार्थियों का 10वीं-12वीं 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स आये हैं, ऐसे विद्यार्थी 28 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्टर्ड विद्यार्थी ही इस कार्यक्रम में बतौर अवार्डी शिरकत कर सकेंगे.
स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल ( टाटा स्काई के चैनल नम्बर- 582 ) पर इस शानदार कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. आप यह कार्यक्रम हर्ष चैनल पर भी देख सकते हैं. साथ ही केलो प्रवाह दैनिक समाचार पत्र में भी इस कार्यक्रम से विस्तृत रूबरू हो सकेंगे. इस कार्यक्रम में रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देंगे. इस कार्यक्रम में ऐसे 10 प्रतिभाओं का सम्मान होगा, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है.
इस कार्यक्रम के आयोजन में सीवी रमन यूनिवर्सिटी, रामदास द्रौपदी फाउंडेशन, संजीवनी नर्सिंग होम, अनूप रोड कैरियर, एनआर स्पात, गंगा नेटवर्क, द बाजार, वेवकी रामधारी फाउंडेशन, एसबीआई, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लाइट थाउज एकेडमी व अन्य कई संस्थान का सहयोग रहेगा.