मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के अलावा पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने भी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. इवेंट में एंट्री से पहले ही सिंगर ने अपनी नई और तीसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. न्यूयॉर्क के कार्लाइल होटल से निकलते समय बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ रिहाना (Rihanna) ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को खुशखबरी दी थी.

rihanna-attends-the-2025-met-gala-celebrating-superfine-news-photo-1746497199

सूट स्टाइल गाउन में दिखीं रिहाना

मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में रिहाना (Rihanna) को कस्टम गाउन में दिखा गया है. इसे सूट की तरह डिजाइन किया गया था. सूट स्टाइल गाउन के साथ रिहाना (Rihanna) ने पोल्का डॉट शॉर्ट टाई को भी कैरी किया था. उनके गाउन में कोट स्टाइल स्लिट स्कर्ट अटैच्ड है. रिहाना (Rihanna) ने शॉर्ट ब्लेजर और बिग साइज हैट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. सिंगर ने अपने बॉस लेडी लुक को फेमिनिन टच दिया था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

ग्रे आउटफिट में शो किया बेबी बंप

बता दें कि इवेंट में जाते समय इवेंट रिहाना (Rihanna) ने ग्रे रंग का टू-पीस स्कर्ट सेट पहन रखा था. इसके साथ मैचिंग नी-हाई सॉक्स और हील्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. इस दौरान उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था. ग्रे रंग का टू-पीस स्कर्ट सेट के साथ रिहाना (Rihanna) ने भूरे फर वाले स्कार्फ भी हाथ में रखा था.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

पहले भी खास तरीके से कर चुकी हैं प्रेग्नेंसी का ऐलान

मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) के पहले भी रिहाना (Rihanna) ने इस अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. साल 2023 के सुपर बाउल हाफटाइम शो के दौरान अपने दूसरे बच्चे की प्रेग्नेंसी की खबर खास अंदाज में दी थी. रिहाना (Rihanna) और उनके पार्टनर A$AP Rocky ने 2022 में पहले बेटे का वेलकम किया था. इसके बाद 2023 में कपल के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ था.