whatsapp

फ्री ब्लू टिक का गया जमाना, अब Meta ने लॉन्च किया FB-Instagram का सब्सक्रिप्शन प्लान, जानिए कितने पैसे देने होंगे ?

ट्विटर के नक्शेकदम पर चलते हुए मेटा ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए अपना पेड सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू कर दिया है. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने ऐलान किया है कि फिलहाल यह प्लान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया जा रहा है. इसमें पेड प्लान के तहत यूजर्स को वेरिफाइड टिक, बेहतर सुरक्षा और कस्टमर सपोर्ट दिया जाएगा. ठीक इसी तरह एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू नाम से सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है जिसके तहत लोग पैसे देकर ब्लू टिक ले सकते हैं.

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ने यह प्लान सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया है. सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत वेब के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 960 रुपए) प्रति महीने और मोबाइल के लिए 14.99 डॉलर (लगभग 1200 रुपये) प्रति महीने है. हालांकि,मेटा वेरिफाइड का अमेरिकी वर्जन यूजर्स को बढ़ी हुई विजिबिलिटी और रीच नहीं करेगा, जो यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में करता है.

चल रहा था परीक्षण

बता दें कि मेटा ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि वह फरवरी में ही इस सेवा का परीक्षण कर रही थी. सबसे पहले ट्विटर में पैड वेरिफिकेशन की परंपरा को शुरू किया गया. पिछले साल मस्क द्वारा 44 बिलियन डॉलर यानी लगभग 3,63,300 करोड़ रुपये की खरीद के बाद, ट्विटर ने अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की थी. यह लोगों को ब्लू चेक मार्क के लिए पेमेंट करने की सुविधा देती है, जो पहले राजनेताओं, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के अकाउंट को ही मिलती थी.

Related Articles

Back to top button