![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर (twitter) को टक्कर देने के लिए जल्द ही फेसबुक (facebook) और इंस्टाग्राम (instagram) की पैरेंट कंपनी मेटा नया एप लॉन्च करने जा रही है. इसकी टेस्टिंग तेजी से चल रही है और जल्द ही इसे लॉन्च करने की बात आ रही है. इस टेक्स्ट बेस्ड एप की सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ टेस्टिंग की जा रही है. कुछ महीनों तक क्रिएटर्स के ग्रुप ने भी इसका इस्तेमाल किया है, जिसके बाद इस नए एप का खुलासा हुआ.
दरअसल, प्रो. लिया हेबरमैन ने नए एप का डिटेल्ड स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है. लिया हेबरमैन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में यूसीएलए एक्सटेंशन की सोशल एंड इंफ्लुएंसर मार्केटिंग इंस्ट्रक्टर हैं. यही वजह है कि उनके पोस्ट के बाद मेटा का नया एप सुर्खियों में आ गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-20-at-23.31.48-706x1024.jpeg)
हेबरमैन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये ना केवल टि्वटर को टक्कर देगा, बल्कि अन्य राइवल एप के साथ मिलकर काम करेगा. इसमें फोटो और वीडियो अपलोड करने के साथ लिमिटेड कैरेक्टर में टेक्स्ट पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी. ये लिमिट 500 कैरेक्टर्स तक की हो सकती है. इससे लोग ऑडियंस और अपने साथ के यूजर्स के साथ आसानी से जुड़ पाएंगे.
नए एप के बारे में यह भी जानकारी आ रही है कि यह इंस्टाग्राम के साथ भी आसानी से जुड़ पाएगा. इससे मौजूदा फॉलोवर्स के साथ नया सोशल मीडिया एप चलाने का मौका मिलेगा. यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए तगड़े फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. अगर आपने इंस्टाग्राम कुछ यूजर्स को ब्लॉक किया है तो ब्लॉक अकाउंट की लिस्ट नए एप पर भी ट्रांसफर हो जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक