दिल्ली. हिमाचल के धर्मशाला और जम्मू-कश्मीर के गांदरबल इलाके में बादल फट गया है, जिसके कारण यहां भारी तबाही मची हुई है. बादल फटने की वजह से यहां पर बाढ़ आ गई है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण से यहां पर हाईवे पर गाड़ियों का परिचालन भी ठप हो गया है.
यहां पर बादल फटने की वजह से काफी नुकसान हुआ है और कई पर्यटकों की गाड़ियां पानी के साथ बह गई हैं. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है, जबकि तटीय महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने की भगवान जगन्नाथ की आरती, हाथी को खिलाया केला
धर्मशाला के भागसू नाग में फटा बादल
बता दें कि गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक धर्मशाला के भागसू नाग का रुख कर रहे हैं और देर रात से हो रही बारिश से अचानक बढ़ आ गई. कई गाड़ियां इस बाढ़ में बह गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहाड़ों में बादल फटने से यह बाढ़ आई है. भारी बारिश के कारण नदी नाले भी उफान पर चल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील है कि नदी-नालों में उतरकर अपनी जान को जोखिम में ना डाले.
जम्मू में बरसात से जलमग्न हुए कई इलाके
लगातार पिछले 6 घंटो से हो रही बारिश के चलते कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है. नदी-नाले भी उफान पर हैं और बारिश ने प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोल दी है. हालांकि अभी तक किसी जगह से किसी के जान जाने की कोई खबर नहीं है, लेकिन इस बारिश की वजह से जम्मू डिवीजन में माली नुकसान बहुत हुआ है.
इसे भी पढ़ें- रथ यात्रा का शुभारंभ : पुरी में श्रद्धालुओं के बिना किया गया आयोजन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
शिमला में भी भारी बारिश
शिमला के रामपुर के ब्रोनी नाला झाकड़ी में भारी बारिश से एन-एच 05 बंद हो गया है. सड़क पर मलबे का ढेर आ गया है. शिमला में भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक