नई दिल्ली . राजधानी से रविवार से तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार रात हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. शुक्रवार सुबह भी ज्यादातर हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ हो गया और तेज धूप निकल आई. इससे दिनभर लोग उमस के कारण परेशान रहे. सफदरजंग मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. यहां आर्द्रता का स्तर 92 से 53 फीसदी तक रहा.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पंजाब से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक कम हवा के दबाव की रेखा बनी हुई है. इस रेखा के उत्तर में पूर्वी हवा और दक्षिण में पश्चिमी हवा मौजूद हैं. इनके चलते ही बारिश की स्थिति बन रही है.

राजधानी में गुरुवार रात कहां कितनी बारिश हुई

12 वर्ष बाद नहीं चली लू मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में वर्ष 2011 के बाद पहली बार सफदरजंग के बेस वेदर स्टेशन में एक दिन भी लू दर्ज नहीं की गई है. विभाग की मानें तो अगले 7 दिन तक भी लू चलने का अनुमान नहीं है.

अनुमान तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून भी तेजी से प्रगति कर रहा है. शुक्रवार को यह देश के कुछ और हिस्सों तक आगे बढ़ गया है. इसकी गति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सप्ताह भर के अंदर ही दिल्ली में भी मानसून दस्तक देगा. हालांकि, इसके बारे में निश्चित होकर कुछ कहने के लिए मौसम विभाग अभी दो दिन और इंतजार करने की बात कह रहा है.

दिल्ली की हवा साफ-सुथरी

मौसमी गतिविधियों का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 132 रहा. इस स्तर की हवा को ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा.