रायपुर। मौसम ने गुरुवार को फिर करवट ली. काले घने बादल के साथ राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने 6, 7 और 8 फरवरी के लिए ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के बलरामपुर जिला और उससे लगे छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही ओलावृष्टि की अति संभावना जताई है.

मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने मौसम में बदलाव के तीन कारण बताते हुए कहा कि पहला कारण मध्य-महाराष्ट्र उपरी चक्रवाती घेरा, दूसरे कारण पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के पास पहुंच गया है, और तीसरा कारण उत्तरी भाग में पश्चिमी हवा-जो दक्षिण-पूर्व हवा के युगम के मिलन क्षेत्र में हल्की वर्षा की संभावना है.

उन्होंने बताया कि मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश उत्तर की तरफ बढ़ेगा, फिर दक्षिण की तरफ 9 फरवरी बस्तर के दक्षिण भाग में बारिश होगा. उत्तर बलरामपुर और आसपास के जिले में ओले गिर सकते हैं, जिसके कारण न्यूतम तापमान – 1से 2 डिग्री वृद्धि और इतने ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट संभावित है.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=UvCLqNs-Zxs[/embedyt]