नई दिल्‍ली। हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo अभियान के तहत दुनियाभर की महिलाएं अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं. भारत में भी #MeToo अभियान का असर देखने को मिल रहा है. प्रसिद्ध कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने बचपन में अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना का खुलासा किया था. अब एक और टीवी सेलीब्रिटी ने अपने साथ हुए वाकये पर खुलकर अपनी बात रखी है. टीवी सीरियल टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ की बबीता जी यानी एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इस मामले पर अपनी एक पोस्‍ट शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/BaWk2tCHvrT/?taken-by=mmoonstar

 अपना पोस्‍ट शेयर करते हुए मुनमुन दत्ता ने लिखा है, ‘मैं भी… हां मैं भी.. इस तरह की समस्‍या पर पोस्‍ट शेयर करना, यौन शोषण के खिलाफ दुनियाभर में चल रहे इस कैंपेन से जुड़ना और इसे झेल चुकी हर महिला के साथ अपनी सहानुभूमि दिखाने से ही यह बात साफ होती है कि यह समस्‍या कितनी बड़ी है. मैं अचंभित हूं कि कुछ लोग यह देख कर हैरान हैं कि इतनी ज्‍यादा संख्‍या में ऐसी महिलाएं ऐसी घटनाओं पर बात कर रही हैं. नहीं, आपको आश्‍चर्य चकित नहीं होना चाहिए. यह आप सब की नाक के नीचे हो रहा था, आप ही के घर में, आपकी ही बहनों, बेटियों, माओं, पत्नियों और यहां तक की मेड तक के साथ. उनका विश्‍वास जीतें और उनसे पूछें. आप उनका जवाब सुनकर चौंक जाएंगे.’

https://www.instagram.com/p/BaqLF2Qnlkz/?taken-by=mmoonstar

मुनमुन ने अपने साथ हुए वाकये पर लिखा, ‘ऐसा कुछ लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं. ऐसा कर के मैं वापस बचपन की उन यादों को जी रही हूं, जब मैं अपने नजदीक में रहने वाले एक अंकल से डरती थीं, क्‍योंकि उन्‍हें जब भी मौका मिलता था वह मुझे जकड़ लेते थे और धमकी देते थे कि मैं यह बात किसी को न बतायूं…  या मुझे उम्र में कहीं ज्‍यादा बड़े कजिन जो अपनी खुद की बेटियों से अलग तरह की निगाह से मुझे देखते थे… या वह आदमी जिसने मुझे अस्‍पताल में पैदा होते हुए देखा था और बाद में जब मैं 13 साल की थी तो उसने मुझे छूना सही समझा क्‍योंकि मैं एक टीनेजर थी और मेरे शरीर में बदलाव हो रहे थे…  या मेरा ट्यूशन टीचर जिसने मुझे नीचे हाथ लगाया था…  या वह टीचर जिसे मैंने राखी बांधी थी, जो अपनी फीमेल स्‍टूडेंट्स को उनकी ब्रा का स्‍ट्रैप पकड़ कर खींचता था और लड़कियों के स्‍तन पर थप्‍पड़ मारता था… या ट्रेन में मिला वह आदमी जिसने तुम्‍हें जकड़ लिया था.. क्‍यों ???  क्‍योंकि आप इतनी छोटी थीं और डरी हुई थीं कि कुछ कह ही नहीं पायीं. इतनी डरी हुई कि आप अपने पेट में एक अजीब सी मरोड़ महसूस करती हैं और आपका गला डर के मारे सूख जाता है…  आप समझ नहीं पाती कि आप अपने पेरंट्स को यह कैसे बताएंगी या आप शर्म के मारे यह किसी को बता ही नहीं पाती हैं. और तब‍ आपके भीतर मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत पैदा होने लगती है, क्‍योंकि आपको लगता है कि यही वह अपराधी हैं जिनकी वजह से आपको यह महसूस करना पड़ा है. एक ऐसी भावना, जिससे बाहर आने में आपको सालों लग जाते हैं.’

इसे भी पढ़ें टीवी शो की इस महिला जज ने कहा “#Me Too मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरे स्कर्ट के अंदर था

मुनमुन ने इस कैंपेन से जुड़ने की बात पर लिखा, ‘मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं भी इस कैंपेन से जुड़ने वाली एक आवाज बनी हूं और लोगों तक यह संदेश पहुंचा रही हूं कि मुझे भी नहीं छोड़ा गया. लेकिन आज में किसी भी मर्द को सबक सिखा सकती हूं जो दूर से भी मेरे साथ कुछ करने की सोचे. मुझे अपने आप पर गर्व है…’
बता दें कि हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा करते हुए दुनियाभर की महिलाओं से आह्वान किया है कि वह भी अपने साथ हुई इस तरह की घटनाओं के बारे में बताए ताकि यह साबित किया जा सके कि यह कोई छोटी या नजरअंदाज किए जा सकने वाली घटना नहीं है. एलिसा के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर से महिलाएं #MeToo हैशटैग के साथ अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर कर रही हैं. एलिसा के इस ट्वीट पर अभी तक 36,000 से ज्‍यादा ट्वीट आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया है.