दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को 14 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ाने की घोषणा कर दिया है. लेकिन इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों में कई सारी रियायतों की भी घोषणा भी की गई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना की स्तिथि बेहतर हो रही है, जिसे देखते हुए हमने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बता दें कि दिल्ली में 7 जून को सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके बाद काफी सारी एक्टिविटी में रियायतों के साथ दिल्ली को अनलॉक किया जाएगा. पिछले हफ्ते फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन की एक्टिविटी को खोला गया था और उसके बावजूद स्तिथि कंट्रोल में है.
कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है, अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है | Press Conference | LIVE https://t.co/mXPiI8iALx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 5, 2021
क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा
- मॉल्स और बाजार में ऑड-इवन के हिसाब से दुकान खोली जाएंगी. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक.
- सरकारी दफ्तर में ग्रुप A ऑफिसर 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करेंगे और ग्रुप B में 50 फीसदी काम करेंगे.
- प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्रॉम होम के लिए निवेदन किया गया है.
- आवश्यक चीजों और सेवाओं की दुकानें रोज खुलेंगी.
- दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगी.
इसे भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar विज्ञापन से कमा रहे करोड़ों रूपए…
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पर कहा, ‘हमने बच्चों के लिए सुरक्षा योजना तैयार करने के लिए बाल चिकित्सा कार्य बल गठित किया है.’ हम ऑक्सीजन की कमी की आशंका से निपटने के लिए 420 टन ऑक्सीजन का भंडार करने की व्यवस्था कर रहे हैं, 64 ऑक्सीजन संयंत्र लगा रहे हैं. कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए इससे निपटने की तैयारी कर रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें