मैक्सिको से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने देश में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाम एक कार्यक्रम के कारण सड़क पर थीं. तभी एक शराबी व्यक्ति ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और उन्हें चूमने करने की कोशिश करने लगा. यह घटना मंगलवार को मेक्सिको सिटी में उस वक्त हुई जब शाइनबाम आम नागरिकों से मिलने बाहर निकली थीं. वायरल वीडियो में दिखा कि व्यक्ति ने उन्हें जबरन छूने और चूमने की कोशिश की. शाइनबाम ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए तुरंत उसका हाथ हटाया और मुस्कराते हुए बोलीं– ‘चिंता मत करें.’ कुछ सेकंड बाद सुरक्षा अधिकारी ने बीच में आकर स्थिति संभाली. राष्ट्रपति ने कहा कि उनके साथ पहली बार ऐसी घटना हुई है.

आरोपी गिरफ्तार, अब होगी क़ानूनी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि राष्ट्रपति ने इस घटना को हल्के में नहीं लिया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह इस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी. शाइनबाम ने कहा– ‘यह केवल मेरे साथ नहीं हुआ. यह हर उस महिला के साथ होता है जो हमारे देश में रोजाना ऐसी घटनाओं का सामना करती है. अगर राष्ट्रपति के साथ ऐसा हो सकता है तो बाकी महिलाओं की सुरक्षा कहां है.’ क्लाउडिया शाइनबाम ने इसे ‘सभी महिलाओं पर हमला’ बताया. उन्होंने कहा कि यह मामला इसलिए दर्ज कर रही हैं ताकि देश की हर महिला को यह संदेश मिले कि किसी पुरुष को किसी महिला को उसकी इच्छा के बिना छूने या पकड़ने का हक नहीं है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी दो महिलाओं से छेड़छाड़ कर चुका है और फिलहाल सेक्स क्राइम्स यूनिट की हिरासत में है.

देश में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देश में नेताओं की सुरक्षा पर पहले से सवाल उठ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उरुआपन शहर के मेयर कार्लोस मंजो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हाल के महीनों में मेक्सिको में 10 से ज्यादा स्थानीय नेताओं की हत्या हो चुकी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि राष्ट्रपति शाइनबाम की सुरक्षा भी खतरे में है क्योंकि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर की तरह जनता से सीधे मिलने की परंपरा जारी रखी है. फिर भी शाइनबाम ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने से इनकार किया. उन्होंने कहा- ‘हम जनता से दूर नहीं रह सकते. ऐसा करना हमारी पहचान से इनकार करना होगा.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m