भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. समय के साथ ग्राहकों के सामने एक से बढ़कर एक नए विकल्प आ रहे हैं. हाल ही में मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने भी भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च किया है. इस कार की तुलना पहले से ही बाजार में मौजूद Tata Tiago EV से हो रही है. ज्यादातर ग्राहकों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि, आखिर इन दोनों कारों में से कौन उनके लिए फायदे का सौदा साबित होगी. तुलना की सबसे बड़ी वजह यह है कि ये दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें 10 लाख से सस्ती है. आज हम आपको एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टिएगो ईवी की तुलना कर बताने वाले हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेहतर होगी?

Price

एमजी मोटर ने कॉमेट ईवी को 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जबकि टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये है. कीमत के आधार पर एमजी कॉमेट ईवी अपनी विरोधी टाटा टियागो से करीब 71 हजार रुपये सस्ती है.

ड्राइविंग रेंज

नए MG Comet में 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. कंपनी ने दावा किया है एक बार चार्ज होने पर यह 230 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है. दूसरी ओर, Tata Tiago EV को दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया गया है. इसमें 19.2 और 24 kWh के बैटरी पैक देखने को मिलते हैं. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर क्रमशः 250 और 315 किमी की रेंज पेश करते हैं.

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV

हालांकि लंबाई और चौड़ाई में एमजी कॉमेट अपने सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी टाटा टिएगो से काफी छोटी है तो जाहिर है कि कार के भीतर केबिन स्पेस के मामले में आपको थोड़ा समझौता करना होगा. दूसरी बात ये है कि, एमजी कॉमेट दो दरवाजों वाली फोर सीटर कार है, जबकि टिएगो ईवी अपने रेगुलर ICE इंजन वोले मॉडल जैसी ही फोर डोर हैचबैक कार है. कॉमेट का एक्सटीरियर लुक आपको काफी हद तक लंबे अर्से पहले पेश की गई महिंद्रा रेवा की याद दिला सकता है और इसे कंपनी ने ख़ासतौर पर यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इन दोनों कार के साइज को आप नीचे इंफोग्राफिक्स में आसानी से समझ सकते हैं.

चूकिं MG Comet साइज में छोटी है तो इसका एक फायदा इसके वजन के रूप में भी देखने को मिलता है. इसका वजन महज 815 किलोग्राम है जबकि टिएगो ईवी का वजन 1155 किलोग्राम है. एक इलेक्ट्रिक वाहन के लिए वजन काफी मायने रखता है और इसका सीधा असर कार के ड्राइविंग रेंज पर भी पड़ता है. इसके अलावा एमजी कॉमेट में आपको बूट स्पेस के नाम पर महज इतनी जगह मिलती है कि आप अपने लैपटॉप बैग जैसे छोटे लगेज रख सकते हैं. जबकि टिएगो ईवी में 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Features

फीचर्स की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी में ट्विन 10.25 इंच की स्क्रीन मिलती हैं जिसमें पहली फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसके अलावा 100 से ज्यादा वॉयस कमांड, डुअल टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स को दिया गया है.
टियागो ईवी में मिलने वाले वाले फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, रेन सेन्सिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इंजन और फास्ट चार्जिंग

Tata Tiago EV और MG Comet में एक ही इलेक्ट्रिक मोटर है. हालांकि, Comet 42 Bhp का टार्क पैदा करता है तो Tata Tiago EV वैरिएंट के आधार पर 60 और 74 Bhp टार्क विकसित करता है. कॉमेट को 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जबकि टियागो ईवी को फूल चार्ज करने में 8.7 घंटे तक का समय लगता है. यह जानने योग्य बात है कि Comet डीसी फास्ट चार्जिंग (DC Fast Charging) का समर्थन नहीं करता है, जबकि टियागो ईवी को डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके केवल 58 मिनट में रेडी किया जा सकता है.