IPL 2025: रविवार की रात वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 का मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांच, एंटरटेनमेंट और मस्ती से भरपूर रहा। मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच के बाद अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और MI के कप्तान हार्दिक पंड्या का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हार्दिक AI बेस्ड रोबोट डॉग “चंपक” से आकाश को डराते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि मैच में जीत के बाद जब MI के खिलाड़ी और स्टाफ टीम की शानदार जीत का जश्न मना रहे थे, तब हार्दिक पंड्या को रिमोट कंट्रोल से रोबोट डॉग को चलाते और आकाश से रोबोट के बारे में बात करते हुए देखा गया। इस दौरान माहौल तब और मजेदार हो गया जब हार्दिक ने अचानक एक बटन दबा दिया, जिससे रोबोट अपनी जगह से आकाश की ओर कूद पड़ा। इस दौरान आकाश चौंककर जल्दी से पीछे हट गए। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की हँसी छूट गई। वीडियो के अंत में दोनों को एक-दूसरे के साथ हँसते हुए भी देखा जा सकता है। अब यह पूरा नज़ारा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखें VIDEO

रोबोट डॉग का नाम रखा गया चंपक

गौरतलब है कि चंपक इससे पहले भी टूर्नामेंट में कई बार नजर आ चुका है, लेकिन MI और CSK के मैच से कुछ घंटे पहले इसे आधिकारिक तौर पर “चंपक” नाम दिया गया। अपने दिलचस्प डिज़ाइन और खिलाड़ियों से इंटरैक्ट करने की ख़ासियत की वजह से यह मैदान पर सबका ध्यान खींच रहा है। चंपक ना सिर्फ़ मैदान पर घूमता है, बल्कि कंटेंट रिकॉर्ड करता है, खिलाड़ियों से मस्ती करता है और फैन्स को एक अलग डिजिटल अनुभव भी देता है। अब यह रोबोट आईपीएल का एक नया और मजेदार चेहरा बन चुका है।

मैच में क्या हुआ?

मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। CSK की टीम के लिए रवींद्र जडेजा (53 रन) और शिवम दुबे (50 रन) ने जबरदस्त अर्धशतक लगाए। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की थी। टीम के लिए रोहित ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 68 रन बनाए। रोहित को उनकी दमदार पारी की बदौलत ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H