MI vs KKR IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 51वां मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस सीजन में दोनों टीमों के खेले गए मैचों की बात करें तो KKR की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 6 मैच में जीत मिली है. वहीं मुंबई 10 में से तीन मैच में जीत हासिल की है. आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि केकेआर पिछला मैच जीतकर आई है इस वजह से टीम का हौसला बुलंद है. वहीं मुंबई को पिछले मैच में शिकस्त मिली थी. हालांकि वानखेड़े स्‍टेडियम में केकेआर का रिकॉर्ड बेहद खराब है.

MI vs KKR हेड टू हेड

मुंबई और कोलकाता ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 32 IPL मैच खेले हैं. एमआई ने 23 और केकेआर ने नौ मैच जीते हैं. इस हिसाब से देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है. KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाई स्कोर 210 है. MI के खिलाफ कोलकाता का हाई स्कोर 232 है. वहीं इस आईपीएल में मुंबई पिछले पांच मैचों में से एक में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता ने अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है.

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां तेज गेंदबाजों को हल्की सी सीम मूवमेंट मिल सकती है. यानी पेसर्स को शुरुआती कुछ वक्त में मदद मिल सकती है. हालांकि मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को काफी रन बनाने में मदद मिलती है. यहां की पिच सपाट है और रन खूब बनते हैं. साथ ही उछाल मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. इस पिच पर एक बार फिर से बड़ा स्कोर देखने के लिए मिल सकता है.

MI vs KKR की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह

इम्पैक्ट प्लेयर : नुवान तुषारा

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा/मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

इम्पैक्ट प्लेयर : अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा