MI vs LSG IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने है। LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
MI और LSG दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन लगभग एक जैसा रहा है। मुंबई और लखनऊ दोनों ने अब तक 9-9 मुकाबले खेले हैं। जहां दोनों ही टीमों को 5-5 मैचों में जीत मिली है। मुंबई की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें और लखनऊ की टीम 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।
बता दें कि पिछले मुकाबले में मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से शिकस्त दी थी, जबकि लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज जहां एक ओर मुंबई जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं लखनऊ की नजर वापसी पर होगी।

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच आज दोपहर 3:30 बजे से MI के होम ग्राउंड वानखेड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले आइए वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, MI बनाम LSG के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम की तपती गर्मी और उमस के बीच जब मुंबई और लखनऊ आमने-सामने होंगी, तो मुकाबला सिर्फ बल्ले और गेंद का ही नहीं, खिलाड़ियों की धैर्य और जज्बे का भी इम्तिहान होगा। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म (9 मैचों में महज 106 रन) पहले से ही टीम के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही है, और अब मुंबई के धारदार गेंदबाज उनकी असली परीक्षा लेने को तैयार हैं।
मुंबई की टीम वक्त के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ रंग में लौट आई है। लगातार चार जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में वह तेजी से आगे बढ़ चुकी है और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या फॉर्म में लौट चुके हैं, और जब ये दिग्गज रफ्तार पकड़ते हैं, तो उन्हें रोक पाना किसी भी टीम के लिए किसी पहाड़ पर चढ़ने से कम नहीं होता।

रोहित शर्मा ने हालिया मैचों में चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ दो धमाकेदार अर्धशतक जड़कर बता दिया कि उनका बल्ला अब आग उगलने को पूरी तरह से तैयार है। वहीं सूर्यकुमार यादव भी शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद अपनी चमक वापस पा चुके हैं। तिलक वर्मा के साथ मिलकर वह अब मुंबई के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने भी बल्ले और गेंद दोनों से शानदार वापसी की है, जबकि दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी में विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर रहे हैं।
लखनऊ के बल्लेबाजी क्रम की उम्मीदें अब भी निकोलस पूरन (377 रन), मिशेल मार्श (344 रन) और एडेन मार्करम (326 रन) के कंधों पर टिकी हैं। इन विदेशी सितारों को एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाना होगा। गेंदबाजी में भले ही लखनऊ के पास बड़े नाम न हों, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 12 विकेट लेकर मोर्चा संभाला हुआ है। स्थानीय हालातों से उनकी अच्छी वाकफियत लखनऊ के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
MI बनाम LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं। इनमें से LSG ने 6 मैच जीते हैं, जबकि MI सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है। खास बात यह है कि MI ने 2022 के बाद से LSG को कभी नहीं हराया है। LSG ने लगातार पिछले चार मैचों में MI को हराया है, जिसमें इस सीजन की शुरुआत में खेला गया मैच भी शामिल है।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाजी के मुफीद रहती है। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बैट पर आती है। यहां स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को भी कम ही मदद मिलती है।
वानखेड़े स्टेडियम में IPL के आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 120 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 55 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 65 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर RCB (235/1 बनाम MI, 2015) और न्यूनतम स्कोर KKR (67 बनाम MI, 2008) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी एबी डिविलियर्स (133* बनाम MI, 2015) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18 बनाम CSK, 2011) ने की थी।
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
MI ने वानखेड़े स्टेडियम में 87 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 55 मैच में जीत और 33 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन है। LSG ने यहां अब तक 5 मुकाबले खेले हैं। उसे 3 मैच में जीत मिली है। 2 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है।
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
MI और LSG की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

मुंबई इंडियंस (MI)
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें