MI vs LSG IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हरा दिया है। इस मैच में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद MI की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रयान रिक्लेटन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (56 रन) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए, जवाब में 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की पूरी टीम 20वें ओवर की आखिरी गेंद में 161 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई।

मुंबई के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट को 3 और विल जैक्स को 2 सफलता मिली। जबकि आईपीएल डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश ने भी 1 विकेट चटकने में कामयाबी हासिल की।

बता दें कि इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एडेन मार्करम का विकेट जल्दी गंवा दिया जो नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विल जैक्स ने निकोलस पूरन को आउट कर लखनऊ को बड़ा झटका दिया जो 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ के कप्तान एक बार फिर विफल रहे और चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श ने हालांकि कुछ हद तक टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बोल्ट ने उनकी पारी का अंत कर दिया। मार्श 24 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। 

लखनऊ ने डेविड मिलर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा और उन्होंने आयुष बडोनी के साथ साझेदारी निभाने की कोशिश की। बोल्ड ने बडोनी को 35 रन पर पवेलियन भेजा और फिर मिलर भी बुमराह का शिकार बने। मिलर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में बुमराह ने अब्दुल समद और आवेश खान के भी विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई ने दो छक्के लगाकर आंकड़ा कम करने का प्रयास किया, लेकिन कॉबिन बॉश ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। पारी की अंतिम गेंद पर बोल्ड ने दिग्वेश राठी को बोल्ड कर लखनऊ की पारी का अंत किया।

जसप्रीत बुमराह बने मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज

मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इस दौरान 3 विकेट तो उन्होंने एक ही ओवर में चटकाए झटक डाले । दरअसल, 16वें ओवर में बुमराह ने दूसरी गेंद पर मिलर को आउट किया। फिर पांचवीं गेंद पर अब्दुल समद को बोल्ड कर पवेलियन भेजा जो दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद छठी गेंद पर आवेश खान को बोल्ड किया जो खाता खोले बिना आउट हुए। बुमराह इसके साथ ही मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैचों में 19.79 की शानदार औसत से 170 विकेट लिए थे। अब बुमराह 174 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। विशेष बात यह है कि बुमराह और मलिंगा दोनों ने अपने पूरे आईपीएल करियर में केवल मुंबई इंडियंस के लिए ही खेला है, जो इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है। मुंबई इंडियंस के लिए 100 से अधिक विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज में केवल हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H