MI vs SRH IPL 2023: मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 2 ओवर रहते ही 8 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ मुंबई ने प्लेऑफ की उम्मीदों को अब भी बरकरार रखा है. इस मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने आईपीएल का 9 शतक जमाया. जो इस सीजन का सबसे तेज शतक था. साथ ही कप्तान रोहित के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी निकली.
पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद की ओर से विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआत में ही इशान के रूप में पहला झटका लगा. हालांकि, उसके बाद कप्तान रोहित ने ग्रीन के साथ पारी को संभलाते हुए तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. रोहित ने फार्म में वापसी करते ग्रीन के साथ शतकीय साझेदारी की. इस दौरान रोहित के बल्ले से 56 रन निकले. जिसमें 8 चौका और 1 छक्का शामिल है. वहीं ग्रीन ने भी आईपीएल सीजन की सबसे तेज सेंचुरी जमाई. ग्रीन ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन जमाया. वहीं अंत में सूर्यकुमार यादव ने 25 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. हैदराबाद के लिए गेंदबाजी करते हुए मयंक डगार और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया.

वहीं हैदराबाद की ओर से विवरांत और मंयक को पारी का आगाज करने का मौका दिया था और दोनों ने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 140 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई. विवरांत को आकाश माधवाल ने पवेलियन भेजा. वहीं, मयंक 46 गेंद में 83 रन बनाकर आकाश के शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े. विवरांत और मयंक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 200 रन बनाए. वहीं मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश माधवाल ने 4 विकेट चटकाए. साथ ही जार्डन के हाथ भी एक सफलता लगी.
इसे भी पढ़ें-
- Chaitra Navratri-2025: यहां होता है अद्भुत चमत्कार, एक दिन में तीन स्वरूपों में दर्शन देती हैं मां, जानें मान्यता और इतिहास
- UPI Down: Google Pay से Paytm समेत कई ऐप्स ठप, SBI तक के यूजर्स भी हो रहे परेशान…
- ममता बनर्जी को बड़ा झटका, SC ने बरकरार रखा 25000 नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला
- 37 साल के हुए Vikrant Massey, इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखी उनकी जबरदस्त एक्टिंग …
- ‘भाजपा आई, बिजली गई’: दिल्ली में बिजली कटौती के मुद्दे पर AAP का कश्मीरी गेट-कालकाजी में विरोध प्रदर्शन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक