MI vs SRH IPL 2023: मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 2 ओवर रहते ही 8 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ मुंबई ने प्लेऑफ की उम्मीदों को अब भी बरकरार रखा है. इस मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने आईपीएल का 9 शतक जमाया. जो इस सीजन का सबसे तेज शतक था. साथ ही कप्तान रोहित के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी निकली.

पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद की ओर से विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआत में ही इशान के रूप में पहला झटका लगा. हालांकि, उसके बाद कप्तान रोहित ने ग्रीन के साथ पारी को संभलाते हुए तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. रोहित ने फार्म में वापसी करते ग्रीन के साथ शतकीय साझेदारी की. इस दौरान रोहित के बल्ले से 56 रन निकले. जिसमें 8 चौका और 1 छक्का शामिल है. वहीं ग्रीन ने भी आईपीएल सीजन की सबसे तेज सेंचुरी जमाई. ग्रीन ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन जमाया. वहीं अंत में सूर्यकुमार यादव ने 25 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. हैदराबाद के लिए गेंदबाजी करते हुए मयंक डगार और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया.

वहीं हैदराबाद की ओर से विवरांत और मंयक को पारी का आगाज करने का मौका दिया था और दोनों ने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 140 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई. विवरांत को आकाश माधवाल ने पवेलियन भेजा. वहीं, मयंक 46 गेंद में 83 रन बनाकर आकाश के शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े. विवरांत और मयंक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 200 रन बनाए. वहीं मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश माधवाल ने 4 विकेट चटकाए. साथ ही जार्डन के हाथ भी एक सफलता लगी.

इसे भी पढ़ें-