रायपुर. निगम ने आज बैठक लेकर एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन को जोन कमिश्नर कृष्णा खटीक से 24 घंटे के भीतर माफ़ी मांगने का निर्णय दिया है. 24 घंटे के भीतर माफ़ी नहीं मांगे जाने पर संघ द्वारा नगर निगम को बंद करने के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी है. बता दें कि विगत दिवस ही एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन के द्वारा जोन-1 के कमिश्नर कृष्णा खटीक के मकान का घेराव कर दुर्व्यवहार किया गया था. जोन कमिश्नर खटीक ने इसकी लिखित शिकायत महापौर प्रमोद दुबे को सौंपी थी.
इस मामले पर आज नगर निगम ने बैठक लेकर सर्वसम्मति से मेनन के द्वारा माफ़ी मंगवाने का निर्णय दिया है. मेनन एमआईसी सदस्य होने के साथ ही पार्षद भी हैं. निगम ने उनके द्वारा उठाये कदम की आलोचना की है. महिला अधिकारी को अपमानित करने का प्रयास बताया है. इस मामले पर संयुक्त अधिकारी-कर्मचारी संघ एकजुट हो चुके हैं. देखना होगा कि 24 घंटे के भीतर मेनन माफ़ी मांगते हैं या नहीं. वही माफ़ी नहीं मांगे जाने की स्थिति में निगम क्या कार्रवाई करेगी.