स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया की दूसरी सबसे बेहतर टी-20 टूर्नामेंट बताया है. एक ट्वीट के जरिए उन्होंने यह बात कही है. पहले नंबर पर उन्होंने अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रखा है.
माइकल वॉन ने लिखा है, ‘पाकिस्तान सुपर लीग दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट है. यह IPL से ज्यादा पीछे नहीं है. यहां क्रिकेट का स्तर बेहद शानदार है.
बता दें कि, पीएसएल का सातवां सीजन शुरू हो चुका है. अब तक टूर्नामेंट के 8 मैच खेले जा चुके हैं. मुल्तान सुल्तांस अपने सभी मुकाबले जीतकर लीग में टॉप पर है. वहीं कराची किंग्स अपने सभी मुकाबले हारकर लीग टेबल में सबसे नीचे मौजूद है.
PSL में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस लीग की सबसे सफल टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड रही है. यह टीम 2 बार चैंपियन बनी है. वहीं पेशावर जालमी, क्वेटा ग्लेडिएटर्स, कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस भी एक-एक बार PSL टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं. लाहौर कलंदर को अब तक अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है.
इसे भी पढ़ेंःफिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक