कवर्धा। गर्मी की वजह से घर से बाहर आंगन में सोए अधेड़ शख्स की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी. पण्डारिया थाना अंतर्गत विजइटोला गांव में घटी घटना की जांच में पुलिस जुटी है.

बताया जा रहा है मृतक छन्नू सतनामी ने खेत पर घर बनाया हुआ है. उनके साथ रहने वाले वाले परिवार के तमाम सदस्य शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए थे. गर्मी की वजह से रात में छन्नू सतनामी घर से बाहर में खाट लगाकर सोया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से गला को रेतकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- अधिकारियों का रौब तो देखिएः शराब पिलाने का बनाते हैं दबाव, न पिलाने पर देते हैं निलंबन की धमकी, सचिव से की 35 हजार की उगाही! कार्रवाई की मांग…

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई है. वहीं जिला मुख्यालय से एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह भी विजइटोला के लिए रवाना हो गए हैं. एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त छन्नू सतनामी के रूप में हुई है. गर्मी के कारण से खेत के बाहर खाट लगाकर कर सोया हुआ था. किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन! रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी की डिमांड, VIDEO वायरल…