पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. जिल के मीडिल स्कूल में मिड डे मील खाने से करीब दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गये. जिन्हें उपचार के लिए देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही इस घटना के बाद बीईओ ने मध्याहन भोजन सप्लाई करने वाली संस्था को निलंबित कर दिया है.
गुरूवार को जामगांव मिडिल स्कूल में 32 बच्चों ने मध्याहन भोजन किया. थोडी देर बाद ही कुछ बच्चों को उल्टी होना शुरु हो गई और बाद में सभी बच्चों को सिरदर्द और बुखार आ गया. जिसे देखते हुए सभी बीमार बच्चों को उपचारा के लिए देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उपचार के बाद कुछ बच्चों को छुट्टी दे दी गई. लेकिन अभी भी 23 बच्चों का इलाज जारी है.
घटना के बाद पालक अमर सिंह ने शिक्षकों पर मिड डे मील देने में लापरवाही बरतने सहित खाना खुद टेस्ट नहीं करने का आरोप लगाया है.
हालांकि शिक्षक नागेन्द्र ने इस आरोप का खंडन करते हुए पूरे मामले की जॉच कराये जाने की बात कही है.
वही घटना की जानकारी लगते ही देवभोग बीईओ प्रदीप शर्मा भी अस्पताल पहुंच गये और वहा बीमार बच्चों से मुलाकात की. प्रदीप ने डॉक्करों से चर्चा कर बच्चों का हालचाल जाना. साथ ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मध्यान भोजन सप्लाई करने वाली संस्था को निलंबित कर दिया.
आपको बात दे कि रसोयों की हड़ताल के कारण जामगांव स्कूल मे पिछले कुछ दिनों से गॉव के महिला समूह द्वारा मध्याहन भोजन बनाया जा रहा है.