धमतरी. जिले के माध्यमिक शाला बलियारा में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद करीब एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गये. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन बच्चों ने शुक्रवार को मध्यान्ह भोजन खाया था. उसके बाद शाम को इन बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने लगा. ये सभी बच्चे कक्षा 7वीं और 8वीं के बताये जा रहे हैं. जो कि एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं. बीमार होने वाले कुछ बच्चों ने मध्यान्ह भोजन में प्लास्टिक के चावल होने की बात कही है. पालकों ने भी मध्यान्ह भोजन में प्लास्टिक के चावल मिलने की शिकायत को स्वीकार किया.

वही ​बीमार बच्चों से मिलने कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे और मिलकर उनका हालचाल जाना. साथ ही बच्चों का उपचार कर रहे डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

डॉक्टर्स ने बताया कि इलाज के लिए 12 बच्चों को लाया गया था. जिसमें से पांच बच्चों को निगरानी में रख शेष बच्चों को फौरन भर्ती किया गया. इनमें से एक बच्चे को उल्टी की शिकायत थी. फिलहाल सभी बच्चे सामान्य हैं और यह सभी एक ही क्षेत्र के बताये जा रहे हैं.

बच्चों के एक ही क्षेत्र के होने की बात पर कलेक्टर ने उस क्षेत्र में पानी की जांच ऐहतियाती तौर पर करने के निर्देश दिए साथ ही बच्चों के बीमार होने के कारणों का पता लगाने के भी जांच के निर्देश दिये हैं.