अहमदाबाद। गुजरात में तूफान ताऊते का खासा असर देखा गया. प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है. इसी बीच गुजरात में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. अमेरली राजुला के पास सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए है. इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है. राहत की बात है कि इससे किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. इस बीच तूफान तौकते को लेकर तटीय इलाके में अलर्ट जारी किया गया है.

ताउते तूफान की वजह गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है. आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 50 टीमें तैनात की गई हैं. गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.

 खतरनाक हो सकता है ताऊते  

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये तूफान 24 घंटे में और भी खतरनाक हो सकता है. ये अपनी दिशा बदलकर आज शाम तक गुजरात के तट से टकरा सकता है. इसके करीब 18 मई की सुबह तक ये चक्रवात पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिश्चार्य 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material