सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) और सलमान खान (Salman Khan) एक अच्छा और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में शुभांकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) के साथ अपने एक इंटरव्यू में मीका सिंह (Mika Singh) ने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर खुलासा किया है.

दो पैग के बाद बदल जाते हैं सलमान

बता दें कि मीका सिंह (Mika Singh) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि दिन और रात में सलमान की पर्सनैलिटी अलग हो जाती है. सिंगर ने कहा कि “सलमान भाई रात को कुछ और होते हैं और दिन को कुछ और होते हैं. सलमान खान मेरे साथ बहुत ओपन हैं. दो पैग पीने के बाद, वह मेरे साथ बराबरी का व्यवहार करते हैं. लेकिन इससे आपको कंफ्यूजन में नहीं पड़ना चाहिए, चाहे आपने दो पैग पी लिए हों या चार पैग. वह सलमान खान हैं. समस्या तब होती है जब लोग अपनी लाइफ में जल्दी ही घमंडी हो जाते हैं.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इंटरव्यू में मीका सिंह (Mika Singh) ने कहा कि “मैंने यह कहानी कभी नहीं बताई, लेकिन मीत ब्रदर्स ने एक बार उनके साथ बिरयानी खाई थी और सोचा था कि वे सबसे अच्छे दोस्त बन जाएंगे. वे नहीं जानते कि मैं क्या जानता हूं. मुझे पता है कि सलमान भाई दिन में चिड़चिड़े रहते हैं और आपको शाम 6 बजे के बाद ही उनसे मिलना चाहिए, हो सके तो किसी गाने के साथ. इसलिए, मीत ब्रदर्स ने रात में उनके साथ बिरयानी खाई और अगले दिन वे रेस 3 के प्रीमियर पर गए. वे एक्साइटमेंट के साथ वहां खड़े थे, सलमान भाई का इंतज़ार कर रहे थे. वह आए और उनके पास से चले गए. वे हैरान थे कि उन्होंने हैलो तक नहीं कहा. उन्होंने रात को ही बिरयानी खाई थी! मैंने उनसे कहा कि यह उनके पास जाने का समय नहीं है. आपको शाम तक इंतज़ार करना होगा. दिन के टाइम वह अपने थॉट्स में खोए रहते हैं.”

सलमान और अपनी पहली मुलाकात का सुनाया किस्सा

सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए मीका सिंह (Mika Singh) ने बताया कि “मैं बेवकूफ था, मुझे उनके पैर छूकर पूछना चाहिए था कि क्या मैं उनके लिए कोई गाना गा सकता हूं. वह ‘जानम समझा करो’ की शूटिंग के लिए सेट पर थे और उन्होंने हमारे साथ चाय भी पी थी. लेकिन मुझमें इतनी समझ नहीं थी कि मैं उनके कॉन्टेक्ट डिटेल्स ले सकूं.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) को आखिरी बार फिल्म सिकंदर (Sikandar) में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप थी. फिल्म के लिए उन्हें खूब आलोचना भी मिली थी. वहीं, अब सलमान खान (Salman Khan) फिल्म किक 2 की तैयारियों में जुट गए हैं.