स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में अपने बयान को लेकर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने बीते दिन ही असम पहुंचकर गुवाहाटी पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. वहीं. अब फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने रणवीर और समय रैना को कुछ समय के लिए बैन कर देने की सलाह दी है.

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में मीका सिंह (Mika Singh) ने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और समय रैना (Samay Raina) को लेकर बात किया है. उन्होंने कहा- ‘समय रैना के साथ मेरा कोई पर्सनल विवाद नहीं है, वो एक प्यारा लड़का है. बहुत से लोगों ने मुझे बताया है कि वो मेरा बहुत बड़ा फैन है और एक बेहतरीन संगीतकार भी है. रणवीर भी बहुत अच्छा है. वो एक शालीन और बैलेंस इंसान है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी गलती ये थी कि उसे शो में नहीं जाना चाहिए था. उनके शो बहुत अलग हैं.’

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

‘अगर वो वहां नहीं जाता, तो ये मुद्दा नहीं उठता’

मीका सिंह (Mika Singh) ने आगे कहा- ‘रणवीर का शो बहुत सभ्य और इज्जतदार है. समय के शो के दर्शक अलग हैं. अगर वो वहां नहीं जाता, तो ये मुद्दा नहीं उठता. समय के शो में और भी अश्लील बातें कही गई हैं और अगर आप भारत जैसे देश में इस तरह की घटिया बातें कहेंगे, तो ये दुख की बात होगी. सिर्फ इसलिए कि समय सक्सेसफुल है, बहुत से लोग उसके जैसा बनना चाहते हैं, लेकिन ये गलत है. समय और रणवीर दोनों ही सक्सेसफुल हैं, लेकिन उन्हें सही उदाहरण भी पेश करना चाहिए. जब ​​आपका इतना बड़ा इंफ्लुएंस हो, तो आपको युवाओं को काबू करने की जरूरत होती है.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

सक्सेस हैंडल नहीं कर सके रणवीर और समय!

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और समय रैना (Samay Raina) को लेकर मीका सिंह (Mika Singh) ने कहा- ‘वे कामयाबी को संभाल नहीं सके. मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है और उनके परिवारों को इसमें नहीं घसीटा जाना चाहिए. कलाकारों को कुछ समय के लिए बैन कर दिया जाना चाहिए. इससे बहुत से दूसरे इंफ्लुएंसर्स को भी ये सबक मिला है कि वे बकवास नहीं कर सकते. वे बच्चे हैं जो कामयाब हुए, इसलिए मैं लोगों से उन्हें माफ करने की रिक्वेस्ट करता हूं. दोनों ही पढ़े-लिखे और अच्छे स्पीकर हैं, बस वे कामयाबी संभाल नहीं सके.’