कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के संबोधन के दौरान माइक खराब (Mike bad) होने के मामले में सीएम की नाराजगी के बाद एक्शन देखने मिला है. 16 अप्रैल को आयोजित हुए अंबेडकर महाकुंभ में सम्बोधन के दौरान माइक खराब हो गया था. मामले में ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में दो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही एक टेक्निकल एक्सपर्ट को शामिल किया गया है.

दरअसल 16 अप्रैल को ग्वालियर के मेला ग्राउंड में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. वही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही प्रदेश सरकार के 1 दर्जन से ज्यादा मंत्री भी शामिल हुए थे. जिस समय सीएम शिवराज सिंह चौहान का भाषण चल रहा था उस दौरान माइक कई बार बन्द हो गया था और सीएम को अपने भाषण के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सोनू सूद की राजनीति में होगी एंट्री! अभिनेता ने कहा- राजनीति कमाल की दुनिया, शायद मुझे पॉलिटिक्स में आना चाहिए

खुद मंच से CM शिवराज को कहना पड़ा था कि “यह माइक खराब है”. जिसके बाद सीएम ने पोडियम माइक के जरिए अपना भाषण पूरा किया था. इस मामले में सीएम ने नाराजगी जाहिर की थी. ऐसे में ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी में दो एसडीएम स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही टेक्निकल एक्सपर्ट को शामिल किया गया है.

MP कांग्रेसः दिग्विजय के बाद अब कमलनाथ ने भी माना कि बूथ मैनेजमेंट कमजोर, BJP ने कसा तंज, सलूजा बोले- कमजोर संगठन वाली पार्टी कर रही सरकार बनाने का दावा

ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि ऐसे बड़े कार्यक्रमों से पहले एसडीएम स्तर के अधिकारियों को व्यवस्थाओं का जायजा लेने की जिम्मेदारी दी जाती है. बाकायदा साउंड बेंडर को जांच के बाद सर्टिफिकेट भी जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद भी इस तरह की तकनीकी खराबी आने के चलते मामले की जांच कमेटी गठित की गई है. जांच कमेटी जो रिपोर्ट सौंपेगी उसके आधार पर आगे का एक्शन लिया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus