रायपुर. निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की पत्नी मिक्की मेहता की मौत का रहस्य अब खुल सकता है. डेड़ दशक से गुम मिक्की मेहता की मौत की मर्ग डायरी कड़े निर्देश के बाद आखिरकार दुर्ग पुलिस ने जांच अधिकारी डीजी गिरधारी नायक को सौंप दी है.
बता दें कि मिक्की मेहता से आईपीएस मुकेश गुप्ता ने गंधर्व विवाह किया था और कुछ अरसे बाद मिक्की की मौत हो गई थी. मौत को लेकर मिक्की की मां और भाई ने मुकेश गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन मर्ग डायरी नहीं मिलने की वजह से मिक्की की मां श्यामा मेहता और भाई माणिक मेहता के आवेदनों के बावजूद मुकेश गुप्ता को राहत मिलती रही थी.
मर्ग डायरी मिलने की पुष्टि करते हुए डीजी गिरधारी नायक ने कहा कि कि इस मामले की जांच वे एक माह में पूरी कर लेंगे. इसके पहले पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत पर सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. चूंकि मुकेश गुप्ता डीजी हैं, इसलिए जांच उनसे सीनियर डीजी गिरिधारी नायक को सौंपी गई थी. आदेश में जांच के लिए तीन माह का समय दिया गया है, इसमें अभी लगभग एक माह बाकी है.
इसे भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल से आधी रात मिले पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ नई शिकायत
कंवर ने अपनी शिकायत के साथ इस मामले के कई तथ्य और पुलिस जांच के दस्तावेज भी सौंपे थे. नायक उसी आधार पर जांच कर रहे थे, लेकिन मर्ग डायरी के अभाव में जांच में तेजी नहीं आ रही थी. बताते हैं कि नायक के कड़े निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस के अफसरों ने यह डायरी उन्हें सौंप दी है. नायक ने कहा कि जांच तेजी से चल रही है. गौरतलब है कि नायक जून में रिटायर हो रहे हैं.