प्रदीप मालवीय, उज्जैन। शहर में विनोद मिल की जमीन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । प्रशासन ने यहां के रहवासियों को कल सुबह तक मकान खाली करने का नोटिस दिया है। इधर रहवासियों का कहना है कि यदि मकान तोड़े गए तो हम परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे।

बता दें कि प्रशासन ने विनोद मिल की जमीन पर बने मकानों को हटाने के लिए नोटिस देते हुए कल सुबह तक मकान खाली करने का समय दिया है। इधर रहवासियों ने भी मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतर कर प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया है। रहवासियों ने विधायक निवास का घेराव करने के साथ आमरण अनशन और भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शाम को रहवासियों ने सरदारपुरा स्थित संघ कार्यालय आराधना भवन पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

उनका कहना था कि हम चार पीढ़ियों से रह रहे हैं अब हम कहां जाएंगे, प्रशासन हमारे साथ ज्यादती कर रहा है। रहवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मकान तोड़े गए तो हम परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे। इधर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया भी रहवासियों के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने भी इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि रहवासियों को समय दिया जाना चाहिए और उनके रहने की उचित व्यवस्था की जाना चाहिए।

Read More: तेज रफ्तार कंटेनर ने बुजुर्ग को रौंदा: इलाज के लिए राजधानी ले जाते समय रास्ते में मौत, अतिक्रमण के कारण रोज हो रहे हादसे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus