प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए एक बार फिर देशवासियों से अपने विचार साझा कर रहे हैं. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 47वां संस्करण है. पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम केरल बाढ़ पीड़ितों से शुरू की. उन्होंने कहा कि आपदाएं अपने पीछे जिस प्रकार की बर्बादी छोड़ जाती हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं लेकिन आपदाओं के समय मानवता के भी दर्शन हमें देखने को मिलते हैं. कच्छ से कामरूप और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोई अपने-अपने स्तर पर कुछ-न-कुछ कर रहा है.

 तस्वीरों में पढ़े.. पीएम मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा