MINI Cooper Cars S Features : BMW के स्वामित्व वाली ब्रिटिश ब्रांड मिनी ने भारतीय बाजार में Mini Cooper S हैचबैक और Countryman इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने कूपर एस की शुरुआती कीमत ₹44.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है, वहीं कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की कीमत ₹54.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. दोनों ही मॉडल को स्लीक डिजाइन दिया गया है.
New MINI Cooper S
मिनी की इस कार में कंपनी ने एक छोटे बोनट के साथ लंबा व्हीलबेस और बड़े पहिए दिए हुए हैं. इसके अलावा कार का बॉडी और विंडो एरिया काफी आकर्षक है और इसे देखते ही आप मिनी कूपर कार को पहचान लेंगे. MINI कार का डिजाइन भी काफी आकर्षक है. साथ ही इसमें 240 मिमी का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है जो गोल आकार का है. साथ ही इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.
मिनी कूपर एस का इंजन (MINI Cooper Cars S Features)
अब इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने मिनी ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 204 एचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये कार महज 6.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके साथ ही कार में 242 किमी प्रति किलोमीटर की टॉप स्पीड भी दिया हुआ है.
Mini Countryman Electric
BMW iX1 के अंडरपिनिंग पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक कार का डिज़ाइन काफी हद तक पिछले जेनरेशन मॉडल जैसा ही है. लेकिन कंपनी ने इसे सिंपल बनाने के लिए इसके डिज़ाइन को मिनिमम किया है. ये आपको कूपर एस की याद दिलाएगा. पिछले मॉडल की तुलना में ये कार 60 मिमी उंची और 130 मिमी ज्यादा लंबी है. जिसका नतीजा है कि कार के भीतर आपको ज्यादा बेहतर स्पेस मिलता है.
लुक और डिज़ाइन पर गौर करें तो इसमें ऑक्टागॉनल ग्रिल, बिना बेज़ेल के नए डिज़ाइन के हेडलैम्प और नए टेल-लैम्प कूपर एस से काफ़ी मिलते-जुलते हैं. बंपर में कंट्रास्टिंग ट्रिम्स के साथ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी भरपूर मात्रा में दी गई है. कार की लंबाई और व्हील आर्च के ऊपर एक हल्की सी क्लीयर कैरेक्टर लाइन देखने को मिलती है. डुअल-टोन पेंट फ़िनिश की बदौलत C-पिलर ट्रीटमेंट और फ्लोटिंग रूफ इफ़ेक्ट वास्तव में इसे काफी अलग बनाते हैं.
परफॉर्मेंस और ड्राइविंग रेंज
Mini Countryman इलेक्ट्रिक में कंपनी ने 66.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जिसे BMW iX1 से लिया गया है. इस कार में सिंगल मोटर दिया गया है जो फ्रंट-व्हील ड्राइविंग कॉन्फिगरेशन के साथ जोड़ा गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ती है. इसकी टॉप-स्पीड 170 किमी/घंटा है. कंपनी का कहना है कि, सिंगल चार्ज में ये कार 462 किमी तक का सफर करने में सक्षम है. इसकी बैटरी को 130kW के रैपिड चार्जर से आसानी से 30 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक