अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के करगहर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने इस अवैध धंधे में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और घटनास्थल से अवैध हथियारों के साथ बनाने वाले औजार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है, ताकि अवैध हथियार के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
घर में हो रहा था अवैध हथियारों का निर्माण
पुलिस के अनुसार करगहर थाना क्षेत्र के नीमडिहरा गांव में सूचना मिली कि स्वर्गीय गुदडी राम के पुत्र बलिराम अपने घर में अवैध रूप से आग्नेयास्त्रों का निर्माण, बिक्री एवं मरम्मत करते हैं। सूचना का सत्यापन कर करगहर थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और छापेमारी के दौरान इस अवैध धंधे का खुलासा हुआ।
हथियार और औजार बरामद
पुलिस को घटनास्थल से एक देशी एकनाली बंदूक, एक जिन्दा कारतूस, तीन अर्ध-निर्मित बैरल सहित हथियार बनाने वाले कई उपकरण बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने घर में छुपा कर रखे गए 10 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद किया है।
कई महीने से फल फूल रहा था धंधा
मामले में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी दो कुमार वैभव ने कहा कि पूछताछ के क्रम में यह जानकारी सामने आई कि अवैध हथियारों का धंधा पिछले कई महीने से चल रहा था। घर में अवैध हथियारों का निर्माण कर जिले के बाहर भी सप्लाई किया जाता था, जिसके संदर्भ में पूछताछ चल रही है।
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सभी दावे फेल! समस्तीपुर में मरीज का इलाज कर लौट रहे डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


